Monday 29 June 2020

Coronavirus Vaccine Update : जल्द ही क्लिनिकल ट्रायल के स्टेज में शामिल हो सकती हैं कोरोना वायरस की 4 वैक्सीन : डॉ. हर्षवर्धन

NBT
कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया में तरह-तरह की अपडेट्स सामने आ रही हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना वायरस की करीब 14 वैक्सीन पर भारत काम कर रहा है। इन वैक्सीन पर कई अलग-अलग मेडिकल संस्थाओं और रिसर्च अनुसंधान के द्वारा कार्य किया जा रहा है।

इनमें से चार ऐसी वैक्सीन हैं, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वह अगले कुछ महीनों में क्लिनिकल ट्रायल के चरण में पहुंच सकती हैं। आइए जानते हैं स्वास्थ्य मंत्री ने इसके बारे में क्या कुछ कहा है...

कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर डॉक्टर हर्षवर्धन का बयान उन चार वैक्सीन के बारे में है जो फिलहाल प्री क्लिनिकल ट्रायल के दौर में हैं। डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि जिन संस्थाओं के द्वारा इस पर काम किया जा रहा है, उन्हें वित्तीय मदद और नियमों के अनुसार अनुमति भी दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि यह वैक्सीन अभी प्री क्लीनिकल ट्रायल में हैं और अगले 4-5 महीने में वह क्लीनिकल स्टेज में ट्रायल के लिए पहुंच सकती हैं।


एक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव से डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि फिलहाल पूरी दुनिया इस वायरस को रोकने के लिए वैक्सीन को विकसित करने में लगी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरी दुनिया में करीब 100 से अधिक ऐसे उम्मीदवार हैं जो अलग-अलग स्टेज पर पहुंचकर इस वैक्सीन को विकसित करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में डॉक्टर हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभाला है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन इन सभी प्रयासों में मदद भी कर रहा है।


फिलहाल लोगों को यही उम्मीद है कि शायद इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन को तैयार करने में जीत हासिल हो जाएगी, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। कई विशेषज्ञों ने इस बात की भी आशंका जताई जा है कि शायद कोरोना वायरस की वैक्सीन को कभी तैयार ही ना किया जा सके। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिए गए बयानों को सुनने के बाद लोगों के मन में एक बार फिर से आस जगी है कि शायद वैक्सीन को तैयार करने में भारत इतिहास रच सकता है।